Posts

विदेशी पुस्तक में भी भलुनीधाम स्थल की चर्चा

Image
  भगवान इन्द्र ने भलुनीधाम में की थी तपस्या सिद्धशक्तिपीठ भलुनीधाम में पूजा के लिए उमड़ते है श्रद्धालु विदेशी पुस्तक में भी स्थल की चर्चा साल में दो बार लगता है मेला दुसरे राज्यो से भी यहां पहुचते है श्रद्धालु  -     दिनारा बिहार के सिद्धशक्तिपीठो में से एक मां यक्षिणी भवानी के नाम से प्रसिद्ध मातारानी का दर्शन करने प्रतिपदा को भारी संख्या में श्रद्धालु पहुचे। जहां सुबह तीन बजे से ही दर्शन के लिए भक्तो की लंबी कतार लग गई। यह स्थान रोहतास जिले के दिनारा प्रखण्ड में अवस्थित है। माॅ यक्षिणी भवानी को लोग भलुनी भवानी के नाम से भी जानते है। प्राचीन काल में घनघोर जंगल के बीच अवस्थित माता का स्थान आज जंगल कट जाने के कारण मैदान में आ गया है। इस स्थान की प्राचीनता के बारे में सही आकलन किसी के पास नही है। क्यो पड़ा भलुनीधाम नाम  वेद पुराण शास्त्र संम्मत मान्यता है कि जिसने भी श्रद्धा व सच्चे मन से मां की अराधना व पूजा किया। माता ने सबकी मनोकामना पूर्ण की। पुराणो के अनुसार बताया जाता है कि भगवान इन्द्र ने एक लाख वर्ष तक यहा तपस्या किया जिसके बाद उसे माता ने दर्शन दिए।भलुनीधाम...